छत्तीसगढ़ में किसकी जीत? ABP-C VOTER अपोनियन पोल में छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला
नयी दिल्ली । छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी सरगर्मियों के बीच कांटे का मुकाबला कहा जा रहा है। अपोनियन पोल में भी कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए चुनाव प्रचार 5 नवंबर को थम जाएगा। इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने 5 चुनावी राज्यों में फाइनल ओपिनियन पोल किया है।
इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर अपोनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस को 45% और बीजेपी को 43% वोट हासिल होने की उम्मीद है। सी वोटर्स ने अन्य को भी 12% वोट शेयर हासिल होने की संभावना बतायी है।
सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को कुल 90 सीटों में से 45 से 51 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं भाजपा की झोली में 36 से 42 सीटें आने की संभावना है। एबीपी न्यूज़-सीवोटर के ओपिनियन पोल्स सर्वे में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है। राज्य में 2 से 5 सीट अन्य के खाते में भी जाने की उम्मीद है।
दक्षिण रीजन में 12 सीटों में से कांग्रेस को 5 से 9, बीजेपी को 3 से 7 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं, अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है। वहीं उत्तर रीजन की 14 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। बीजेपी को 48% तो सत्तारूढ़ कांग्रेस को मात्र 40% वोट मिल रहा है। 14 सीटों में से कांग्रेस को 3 से 7, बीजेपी को 7 से 11 और अन्य को 0 से 1 सीट हासिल होने की उम्मीद है। सेंट्रल रीजन की 64 सीटों की बात करें तो यहां कांग्रेस को 46% वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि भाजपा को 42% और अन्य को भी 12% वोट मिलने की संभावना है। रीजन की कुल 64 सीटों में से कांग्रेस को 34 से 38 सीट, बीजेपी को 23 से 27 सीट और अन्य को 0 से 4 सीट मिल सकती है।