सक्ति। बसपा सुप्रीमो मायावती आज सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा के तहसील मैदान हसौद में 12 :30 बजे चुनावी सभा को करेंगी संबोधित।कार्यक्रम को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी पूरी कर ली है , जैजैपुर विधानसभा को बसपा का गढ़ माना जाता है।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज 09 नवम्बर को सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम हसौद में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस चुनावी सभा मे जैजैपुर , सक्ती , चंद्रपुर , बिलाईगढ़ , सारंगढ़ , पामगढ़ सहित 6 जिलों के 18 विधानसभा के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। जिनके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगो से समर्थन मांगेंगी। बसपा सुप्रीमो की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था किया गया हैं, जिसमे दिल्ली से एनएसजी की टीम पहले ही हसौद पहुंच चूंकी है। वहीं, पुलिस विभाग के भी आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का लगातार मुआयना कर रहे हैं।
बसपा के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।बसपा के पदाधिकारियों की मानें तो मायावती को सुनने हसौद में बसपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस का जनसैलाब उमड़ेगा। बसपा नेताओं ने कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई है। आज मायावती की हसौद में होने वाली चुनावी जनसभा में मायावती क्या कुछ कहती हैं भाजपा व कांग्रेस के बारे में क्या बोलती हैं इस पर लोगों कीनजरें रहेंगी।