रायपुर । आज दिपावली का त्योहर पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रदेश में दिवाली की धूम दिखायी दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने पैतृक गांव कुरूदडीह में दिवाली मनायी। हर साल मुख्यमंत्री अपने गांव में ही दिवाली का त्योहार मनाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी के साथ पहले लक्ष्मी पूजन किया और फिर परिवार के साथ मिलकर दिवाली मनायी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन बड़ा ऐलान किया है। बघेल ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो महिलाओं को हर साल 15000 रुपये मिलेंगे. बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपये. न फॉर्म भरें, न लाइन में लगें.’ इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है. पोस्ट में उन्होंने कहा, “मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी (दिवाली) के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे. मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है.”