
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी नेे बड़ी कार्रवाई करते हुए बागी रूख अपनाने वालों और पार्टी विरोधी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पार्टी ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
जिन कांग्रेस नेताओं नोटिस जारी की गई है उनमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर का नाम शामिल है।
इन दोनों नेताओं के खिलाफ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी और पार्टी विरोधी काम करने की शिकायत पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।