रायपुर
मतदान के बीच लोरमी विधानसभा से आई खुबसूरत तस्वीर, तीन अलग-अलग दल के प्रत्याशी एक ही जगह पर हुए इकठ्ठा
मुंगेली : छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज दूसरे चरण का मतदान है। सुबह से ही पोलिंग बूथों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। इसी बीच लोरमी विधानसभा से खुबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां पर राजनैतिक प्रतिद्वंदी एक साथ नजर आए। तीनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। दरअसल, लोरमी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष-लोरमी बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और जनता कांग्रेस जोगी से सागर सिंह बैस का आमना-सामना हुआ। तीनों राजनैतिक प्रतिद्वंदियों ने एक- दूसरे को शुभकामनाएं दी। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।