बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दोनों चरण का मतदान पूरा हो चुका है। अब इसकी गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के दौरान बेतेमरा जिले में नशे की हालत में पकड़े गए पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-69 बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 114 प्राथमिक शाला, कोदवा में संतोष कुमार राजपूत, प्रधान पाठक शास.प्रा.शाला, कठौतिया की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। मतदान के दिन यानी कि 17 नवंबर को अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, बेमेतरा डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी के द्वारा मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दौरान पीठासीन अधिकारी संतोष कुमार राजपूत नशे की हालत में पकड़ा गया।
अधिकारियों ने तत्काल उनके स्थान पर रिजर्व से अन्य अधिकारी की ड्यूटी लगाई। वहीं संतोष कुमार राजपूत को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में संतोष कुमार राजपूत को मुख्यालय कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा नियत किया गया है।