कोरबा
ठेका कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, भाई ने जताई हत्या की आशंका…
कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा में एक ठेका कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। बता दें कि मृतक दिलीप बिल्डकान के एचआर विभाग में कार्यरत था। उसकी लाश कैंप में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना के दौरान वह कैंप में अकेला था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि, ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।