कोरबा. ढाबा की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. टीम ने छुरी के राजा ढाबा में छापा मारकर करीब 16 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल के साथ टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है. जरकिन और डिब्बो में भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल रखा गया था.
जानकारी के मुताबिक ये अवैध कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था. प्रशसन और पुलिस भी कई बा छापा मार चुकी है. लेकिन इसके बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद थी. पकड़े गए 16000 लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
एसपी के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाकर दर्री सीएसपी रॉबिंसन, गुड़िया थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा, कटघोरा थाना प्रभारी तेज यादव के द्वारा ये कार्रवाई की गई है. तस्करों ने कुल मिलाकर 15860 लीटर डीजल पेट्रोल का यहां अवैध तरीके से भंडारण किया गया
फिलहाल इस मामले में ढाबा संचालक राजा जायसवाल, सेम टी आधा दर्शन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई के बाद जिले में चल रहे अवैध कारोबारियों में हड़कप मच गया.