नेशनल/इंटरनेशनल
सिर्फ ऐसे लोगो को ही मिल रहा सहारा मे फसा पैसा, जान लीजिये इसके नियम….
प्रयागराज:- सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय पंचतत्व में विलीन हो गए। सहारा के डूबने के साथ- साथ उन लोगों की उम्मीद धीरे-धीरे शिथिल हो होती गयी, जिन लोगों ने स्थानीय लोगों से करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर सहारा में जमा करवाया था। सहारा इंडिया में निवेशकों की ही नहीं, कलेक्शन एजेंट के रूप में काम कर रहे हजारों स्थानीय लोगों की भी बड़ी फजीहत हुई। बहुत से कलेक्शन एजेंट को अपनी सम्पत्ति, घर, दुकान, जमीन बेचकर पैसा रिटर्न कर अपनी जान बचानी पड़ी। क्योंकि एजेंट के माध्यम से पैसा जमा करने वाले लोग सीधे तौर पर एजेंट का गिरेबान कसा, धमकी दी और पैसा वापस करने का दबाब बनाया। ऐसे में कुछ सहारा एजेंटों ने सैकड़ों लोगों को व्यतिगत रूप से पैसा वापस किया।