एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निलंबित, दो लोगों को कार से रौंदने के मामले में संगठन ने लिया एक्शन…
बिलासपुर |छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में दो लोगों पर कार चढ़ाने वाले एनएसयूआई के प्रदेश सचिव को निलंबित कर दिया है। बता दे कि बिलासपुर से एक्टिवा से जा रहे दो लोगों पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने कार चढ़ाकर फरार हो गया था, जिससे दोनों युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है… इस पुरे मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था…जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस संगठन ने NSUI के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को निलंबित किया है।
मामला सामने आने के बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आदेश पर अमीन श्रीवास्तव प्रदेश सचिव एनएसयूआई के खिलाफ़ अपराधिक गतिविधि में शामिल होने की शिकायत मिलने पर संगठन ने 4 सदस्य कमेटी नियुक्त की गई है। जिनके जांच रिपोर्ट आने तक अमीन श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव पद से निलंबित किया गया है।