रायपुर: छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. बता दें कि, कर्मचारी संगठन महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। लेकिन आचार संहिता के कारण आदेश जारी नहीं हो पा रहा था.
वोटिंग ख़त्म होने के बाद कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने आयोग को पत्र लिखकर महंगाई भत्ता बढाने के लिए अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया था। अब भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अनुमति दे दी है और इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखा है.
डॉ रमन सिंह ने जताया आभार
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आभार जताते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन अधिकारी आपका बहुत आभार और धन्यवाद। आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएं।