नेशनल/इंटरनेशनल

किसानों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार लेने जा रही ये बड़ा निर्णय

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार एक नया मास्टर स्ट्रोक खेलने जा रहा है। केंद्रीय चुनाव से पहले सरकार करोड़ों किसानों को फिर से खुशी देने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। बता दें 1 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

दरअसल, केंद्र और सरकार की ओर से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाईं जाती है। इसी में से एक है पीएम सम्मान निधि योजना। इसे साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। जिसके तहत किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपए बैंक अलाउंट में ट्रांसफर किए जाते है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस राशि को 6000 से बढ़ाकर 8000 या 9000 किया जा सकता है।

इसका योजना का उद्देश्य देश भर के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है। इसके तहत किसानों को हर चार माह में 3 किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। अबतक 15 किस्तें जारी हो चुकी है और अब नए साल में 16 किस्त जारी होगी।

इतनी बढ़ सकती है राशि

दरअसल, पांच साल पहले एक फरवरी 2019 को अंतरिम बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देने का ऐलान किया था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत और आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए बजट सत्र 2024-2025 के दौरान केन्द्र सरकार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में 1500 से 3000 तक वृद्धि कर सकती है यानि किसानों को 6 हजार की जगह 8 या 9 हजार रुपए सालाना दिए जाने का फैसला हो सकता है। इसका लाभ 1 अप्रैल 2024 से दिया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

दो किस्त एक साथ हो सकती है जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024: चर्चा तो यह भी है कि राशि बढ़ाने के अलावा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार सहिंता के लागू होने से पहले मोदी सरकार 16वीं किस्त और 17वीं किस्त भी एक साथ जारी कर सकती है, चुंकी चुनाव के मतदान और मतगणना का काम जून तक पूरा होगा, ऐसे में किस्तें लेट जाएंगी।इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी ने योजना की पहली और दूसरी किस्त को मिलाकर 4,000 रुपये करोड़ों किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे, जिसका लाभ 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिला था, ऐसे में माना जा रहा है कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सरकार यह दावं खेल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button