रायपुर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुके है. अब सभी को 3 तारीख का इंतजार है जब मतगणना होनी है. मगर इससे पहले ही भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के बड़े नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है।
सरकार बना रही कर्मचारियों पर दबाव : बृजमोहन
बता दें कि सोमवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भूपेश बघेल सरकार मतगणना में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए दवाब बना रही है।
- कार्यकर्ताओं को सतर्कता बरतने के निर्देश:
उन्होंने संदेह जताया कि, मतगणना के दौरान धांधली कर निर्दलीय और अन्य प्रताशियों के मतों को कांग्रेस के प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जा सकता है। हालांकि इस प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भाजपा अपने पोलिंग एजेंट्स को तैयार कर रही। उन्हे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही उनको विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।