रायपुर आने से पहले अचानक टीम का साथ छोड़कर मैक्सवेल, स्मिथ सहित 6 खिलाड़ी लौटे वापस! आज ये होगी ऑस्ट्रेलिया की Playing 11
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी T20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाना है, ये मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इससे पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, टीम इंडिया आज भी जीत का इराद लेकर मैदान में उतरेगी ताकी सीरीज अपने नाम कर सके। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 खिलाड़ी सीरीज के बीच में ही अपने देश लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ-ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। 6 खिलाड़ियों के अपने वतन लौटने के बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। अब टीम में विकेट कीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, बेन द्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टीव स्मिथ-ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट को फिलहाल आराम दिया गया है, जिसके चलते वो अपने देश लौट गए हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ अभी ऑस्ट्रेलिया को तीन और मैच खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन