क्राइमछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा
Trending

सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट करने में शामिल माओवादी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा /नरेंद्र श्रीवास्तव। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय(भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार वर्मन (रा0प0ुसे0) के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला सुकमा एवं दन्तेवाड़ा के सरहदी ग्राम बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली एवं उरसागल क्षेत्रांर्गत मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक हेतु थाना अरनपुर से 21 नवंबर को डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एवं सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु ग्राम बेनपाल, गोंदपल्ली, परलगट्टा एवं बडे़पल्ली के जंगल पहाड़ी की ओर गश्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे। गश्त सर्च कर वापसी के दौरान ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच माओवादियों द्वारा अवैध स्वचालित हथियारों से फायरिंग किया गया जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।

गस्त सर्चिंग वापसी के दौरान बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी जंगली रास्ते पर माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 01 जवान गंभीर घायल हुआ था, जिस पर थाना किरन्दुल में अप.क्र. 124/2023 धारा 147,148,149,307 भादवि. 25,27 आम्र्स एक्ट 3,5 वि.प.अधि. 13(1), 38(2) 39(2) विधि. विरूद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना में शामिल माओवादीओ उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं 231वीं वाहिनी एफ/जी कंपनी एवं यंग प्लाटून सीआरपीएफ के संयुक्त बल के द्वारा उस क्षेत्र में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई थे गश्त के दौरान परलगट्टा एवं बडे़पल्ली के जंगल पहाड़ में 03 संदिग्ध क्रमशः(1) हुंगा कुजाम पिता स्व0 सुक्का कंुजाम उम्र 28 वर्ष निवासी परलागट्टा एवं अन्य 02 नाबालिक फोर्स को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे अभिरक्षा मेें लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट के अपराध में शामिल होना बताये, तथा जिनके कब्जे से 01 नग टिफिन बल मय डेटोनेटर वायर करीब 01 मीटर वजनी करीब 5 कि.ग्राम, 07 नग टाइगर बम फटाका, 05 मीटर बिजली वायर लाल रंग का, 04 नग लोहे का सरिया स्पाइक, 01 नग लोहे का सबल, 01 नग टार्च नीला कलर, नक्सल साहित्य पुस्तक 01 नग, 02 नग नोट बुक, 02 नग डेटोनेटर, सिविल पिट्ठू 01 नग एवं दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त किया गया तथा उक्त संदिग्धो को अप.क्र. 124/2023 में शामिल होने से सोमवार को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर 01 को न्यायिक रिमाण्ड पर अन्य 02 नाबालिको को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button