नारायणपुर : जिले के अबूझमाड़ मुख्यालय ओरछा के नदी पारा में बीते 11 महीनो से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस के जवानो पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि नारायणपुर जिले के 5 अलग अलग जगहों पर अबूझमाड़ के ग्रामीण अस्थाई तौर पर अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इसमें नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाके सोनपुर ,कच्चापाल, तोयामेटा, मढ़ओनार और ओरछा शामिल है।
वहीं ओरछा में बैठे ग्रामीणों का आरोप है कि, वह बीते 11 महीनों से 104 गांव के ग्रामीणों द्वारा सरकार के खिलाफ 3 सूत्रीय मांगो को लेकर शांति पूर्ण तरीके से पारंपरिक हथियार लिए बैठे हुए है। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह ओरछा थाने से डी.आर.जी. के जवान 150 से अधिक की संख्या में उनके पास पहुचे और ग्रामीणों से मारपीट की, ग्रामीणों का आरोप है की उनके कुछ साथियों को पुलिस थाने में ले जा कर मारपीट की है
पुलिस ने मामले को लेकर कही ये बात
वहीं, पुलिस ने इस मामले को लकेर कहा कि, गुरूवार को साप्ताहिक बाज़ार के दिन डीआरजी के जवान पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तीर से हमला किया था। इसके बाद ग्रामीणों के धरना स्थल पुलिस विवेचना के लिए गई हुई थी। इस दौरान पूछताछ में ग्रामीण जवानो पर हावी होने लगे और जवानो के साथ झुमा झटकी हुई। पुलिस ने कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है। एसे में नियमतः ग्रामीणों का धरने पर बैठना भी गलत है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ ओरछा थाने में प्राथमिक मामला भी दर्ज किया है|