
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल 2026 के स्वागत के दौरान जश्न उस वक्त हिंसा में बदल गया, जब शहर के वीआईपी इलाके स्थित कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में कारोबारियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। शराब के नशे में धुत कारोबारियों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाएं बीच-बचाव करती नजर आईं। पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल में नए साल की पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर के कई कारोबारी और उनके परिचित शामिल थे। देर रात पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब के अधिक सेवन के कारण दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और फिर मारपीट शुरू हो गई। होटल परिसर में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
लड़कियां करती रहीं बीच-बचाव, वीडियो वायरल
मारपीट के दौरान वहां मौजूद युवतियां झगड़ा शांत कराने की कोशिश करती दिखाई दीं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और महिलाएं उन्हें रोकने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी ली जा रही है।
शहर भर में न्यू ईयर पार्टी की धूम
उधर, रायपुर के अलावा बिलासपुर और दुर्ग जैसे बड़े शहरों में भी 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के होटलों, क्लबों और रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। युवा डीजे की धुन पर देर रात तक थिरकते नजर आए। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित क्लबों और पबों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई, जहां नए साल के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे।
गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां
हालांकि, जश्न के बीच प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन होते नजर नहीं आया। नियमों के अनुसार रात 10:30 बजे के बाद डीजे बंद किए जाने थे, लेकिन कई होटलों, रेस्तरां और फार्म हाउस में तय समय के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजते रहे। इसके बावजूद लोग नाचते-गाते और जश्न मनाते रहे।
पुलिस की तैनाती, फिर भी हादसा
नए साल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। करीब 26 प्रमुख स्थानों पर लगभग 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके बावजूद कुछ घटनाएं सामने आईं। जश्न के बीच गुढियारी इलाके में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं।



