आरंग। सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल संकरी (कोरासी) में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर बांधे एम.डायरेक्टर के द्वारा किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने डायरेक्टर सर एवं प्रिंसिपल का तालियों की गूंज से जोरदार स्वागत किया।अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल भिम्मा सिंग बांधे ने की।
उन्होंने बताया कि सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
बताया गया कि पहले दिन शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन खो-खो, चैस, कबड्डी, दौड़ 100 मीटर ,रस्साकशी, रिले रेस , कुर्सी-दौड़ एथलेटिक्स तथा मंगलवार को क्रिकेट, गोला-फेंक,जलेबी दौड़, बैडमिंटन आदि खेल प्रतिर्स्पधा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
स्कूल के डायरेक्टर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से भी बच्चें अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में सभी टीचर्स दीपक साहू, चंद्रिका गायकवाड़, तुलसीराम साहू, ताराचंद साहू,बिंदिया जांगड़े,जानकी साहू लीलावती साहू,कुसुमलता साहू, मोनिका साहू, कीर्ति साहू, काजल देवांगन एवं भुवनेश्वरी वर्मा का सहयोग रहा।