रायपुर। रायपुर जिले की 7 सीटों समेत छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रायपुर जिले की 7 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। रायपुर ग्रामीण और आरंग में कांग्रेस आगे चल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 26 , कांग्रेस 23 है.
धरसींवा भाजपा से अनुज शर्मा – 2200 वोट से आगे
रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल -1400 वोट से आगे
रायपुर पश्चिम से भाजपा के राजेश मूणत 1400 वोट से आगे
रायपुर ग्रामीण से भाजपा के मोतीलाल साहू 3400
रायपुर उत्तर से भाजपा के पुरंदर मिश्रा 450 वोट से आगे
अभनपुर से भाजपा के इंद्र कुमार साहू – 700 वोट से आगे
आरंग विधानसभा से कांग्रेस के शिव डहरिया आगे
डोंगरगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रभाव रहा है. बीजेपी ने लगातार तीन बार इस सीट से जीत हासिल की है. डोंगरगढ़ सीट से कांग्रेस ने हर्षिता स्वामी बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विनोद खांडेकर को टिकट दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है.
डोंगरगढ़ से कांग्रेस की हर्षिता बघेल करीब 2456 वोटों से आगे चल रही है. खुज्जी से निर्दलीय ललिता कंवर आगे है. वहीं डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू 47 वोटों से आगे चल रहे है.