अरुण साव ने बताया कांग्रेस के हार का कारण, डॉ. रमन बोले- वादों को प्राथमिकता दी जाएगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 54 सीटों पर जीत के साथ बहुमत हासिल कर चुकी है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, उनका नेतृत्व और नरेंद्र मोदी पर छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा इसी भरोसे के दम पर कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है। मैं जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं।
वादे पूरे करना हमारी प्राथमिकता: डॉ रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, “छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई गारंटी और हमारी पार्टी द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी।” दो साल का बोनस, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना, धान खरीदी की व्यवस्था इन सभी पर हमारा फोकस और प्राथमिकता रहेगी.