रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने आप अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा किए। इस दौरान भाजपा के पार्षद दलों द्वारा महापौर से इस्तीफा देने की मांग की सवाल पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नतीजे जैसे चाहते थे, वैसे नतीजे नहीं आए। इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। हम एक साल और रन करेंगे। कुछ नियम और कानून और कुछ संविधान है। हर आदमी साथ में है। कुछ भाजपा वाले भी हमारे साथ में हैं। उन्होंने कहा है कि जब मतदान होगा तब हम आपका साथ देंगे।
वहीं एजाज ढेबर ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि एक वरिष्ठ पार्षद का जाति प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। जिस तरह के दस्तावेज पाए गए हैं, उसकी भी मैने जांच कराई है। चाहे अविश्वास प्रस्ताव लाते रहे, लेकिन उपचुनाव करवाऊंगा, एक बार पुख्ता हो जाए फिर खुलासा करूंगा। वहीं महापौर ढेबर ने कहा कि रायपुर के लिए पहले भी काम किया है और आगे भी करेंगे। 70 पार्षदों में एक भी निर्दलीय नहीं रहा। 31 भाजपा के साथ और कांग्रेस के पास 39 हैं। कोई निर्दलीय नहीं रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव में जो हार हुई है उसकी समीक्षा करेंगे बड़े नेताओं से चर्चा हुई है। पूरे 20 हजार बूथों में जाकर समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस के जो लोग है, उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है।