कवर्धा । छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही एक के बाद एक कांग्रेस को झटका लगना शुरू हो गया है। राजधानी से लेकर प्रदेश के की नगरी निकायों में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में आज पांडातराई नगर पंचायत में कांग्रेस पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। जिसमें एक वोट से नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान की कुर्सी चली गई।
जीत के बाद नगर पंचायत के बाहर बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और आतिशबाजी की। वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि ये जीत सत्य की जीत है। नगर पंचायत अध्यक्ष रहते फिरोज खान ने मनमानी और भ्रष्टाचार किया जिसके फलस्वरूप उन्हें हटाने में आज हम सभी कामयाब हुए।
एक साल पहले भी अध्यक्ष के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव लाया गया था लेकिन एक वोट से अपनी कुर्सी बचाने मे कामयाब हुये थे,लेकिन इस बार अध्यक्ष की कुर्सी बचाने मे कामयाब नही हुये। आपको बता दें कि रायपुर में भी महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ घेराबंदी तेज हो गयी है।