नेशनल/इंटरनेशनल

नए साल में पुरे देश में होंगे ये बदलाव आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर आज से कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16 तक सस्ता, कार खरीदना महंगा होगा…

नए साल की शुरुआत के साथ आम लोगों को प्रभावित करने वाले कई नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। सभी प्रमुख कार कंपनियों के वाहन जहां महंगे हो जाएंगे वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में परिवर्तन होगा। नया साल किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज मिल सकेगा। फीचर या बेसिक फोन प्रयोग करने वाले अपने अकाउंट से अब ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

आपको बता दें कि दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये थे। इंडियन ऑयल के अनुसार, 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा हुआ था। इससे पहले भी नवंबर महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां महीने की पहली तारीाख को गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं।

एटीएफ को भी सस्ता किया गया 

हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एटीएफ की कीमत में भी कटौती की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन की कीमतों में कमी कर दी है। आपको बता दें कि हवाई ईंधन के दाम ATF में 11401.37 रुपये किलो लीटर की राहत दिसंबर में दी गई थी।

जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें मल्टी फैक्टर आथेंटिकेशन (एमएफए) भी शामिल है। यह प्रक्रिया उन सभी पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं।
कार की कीमतें

एक जनवरी से कार खरीदना महंगा होगा। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, बीएमडब्ल्यू आदि ने तीन प्रतिशत तक कीमत बढ़ाने का एलान किया है। 

FD के नियम भी बदलेंगे

अगर आप निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को तवज्जो देते हैं तो एक जनवरी से इसमें भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। आरबीआई ने एनबीएफसी के लिए एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव एफडी में जमा रकम को मेच्योरिटी से पहले निकालने से जुड़े हैं।

अमेजन प्राइम मेंबरशिप में लिमिट तय

अमेजन प्राइम की मेंबरशिप में भी एक जनवरी से बदलाव हो रहे हैं। अब एक प्राइम अकाउंट से से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे। अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।

एक जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। आरबीआइ ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि किसानों दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाता है

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

एक जनवरी से रूपे क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं।

UPI PAY पर बढ़ी लिमिट

वे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी सीमा पहले पांच हजार रुपये थी। एक जनवरी से इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button