
रायपुर। ग्राम पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज 18 दिन हो गया, अनिश्चित कालीन हड़ताल मे बैठे, जिसकी जानकारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास घिदौड़े ने देते हुए बताया कि जनपद पंचायत आरंग मे सचिव लोग अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मे बैठे है और मात्र एक सूत्रीय मांग शासकीय करण का है जो भाजपा सरकार के संकल्प पत्र मे 100 दिन के अंदर मांग पूरा करने का था जो पूरा नहीं होने के कारण आज अनिश्चित कालीन हड़ताल मे बैठे है और सचिव दिवस 07 जुलाई 2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर मे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कहा था कि आपकी मांग मोदी के गारंटी में है इसलिए उसे 30 दिवस के अंदर कमेटी बनाकर प्रस्तुत किया जावेगा फिर पूरा कर दिया जायेगा कर के बोला गया था भरे सभा मे जहाँ पर डॉ रमन सिंह और विजय बघेल संकल्प पत्र बनाने वाले खुद मौजूद थे साथ मे लक्ष्मी रजवाड़े महिला बाल विकास मंत्री की उपस्थिति में बोला गया फिर भी जुमला सरकार मोदी गारंटी के नाम से कर्मचारियों का ठगने का प्लान बना रखा है और आज सचिव आर पार कि लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रहे है, जब तक मांग पूरा नहीं होगा अब वापस नहीं होंगे इन्ही संकल्प के साथ पुरे प्रदेश के 146 विकास खंड मे जबरदस्त आंदोलन चल रहा है जिससे ग्राम पंचायत के सभी नव निर्वाचित सरपंच लोग परेशान हो गए है पेयजल, बिजली, राशन, बच्चों का आर टी ई फार्म और सरपंचों का प्रभार नहीं होने से सबसे ज्यादा चिंतित नजर आ रहे है। इस प्रकार ग्रामीणों का मूल बहुत सुविधा चरमरा गया है सरपंच लोग भी मांग कर रहे है कि जल्द से जल्द सचिवों का मांग पूरा करें।