
एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया वृक्षारोपण
खरोरा। प्राथमिक कृषि साक्षात्कारी समवर्ती मर्यादित खरोरा पंजीयन क्रमांक 1738 में आज एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष शिवराज देवांगन के द्वारा आयोजित था साथ में ग्राम पंचायत के सरपंच मायाराम वंश से उपसरपन्न लोगों हेमंत देवांगन शंकर देवांगन समिति प्रभारी राजेंद्र कुमार वर्मा लिपिक सहायक रामाधार वर्मा विनोद पांडे जय साहू प्रवीण निर्मलकर नारायण निर्मलकर उपस्थित थे।