रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिले में कुछ दिनों से अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम कार्यवाही कर रहा है। इस कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही बुलडोजर की राजनीति शुरु हो गई है। भाजपा नेता के निर्देश पर कुछ ही दिनों में नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत व जिला प्रशासन के द्वारा सड़क पर कई वर्षो से व्यापार कर रहे छोटे व्यापारीयों की दुकाने अवैध अतिक्रमण के नाम से तोड़े जा रहे है। पप्पू अली ने कहा ये व्यापारी कई वर्षों से सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। अब इस कार्यवाही से उनकी आर्थिक स्तिथि बिगड़ जाएगी। अली ने कहा इन दुकानदारों की दुकाने तोड़ने से पहले कही अच्छी जगह उन्हें विस्थापित करने की योजना बनाई जाए। इसके बाद ही कार्यवाही की जाए।