कांग्रेस ने दिया जयसिंह अग्रवाल को तीन दिन का अल्टीमेटम
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद कोरबा से पूर्व विधायक और मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस खूब वायरल हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने हार के कई कारण बताए थे। साथ ही जय सिंह अग्रवाल ने कई अधिकारियों पर भी उंगली उठाई थी उन्होंने साफ कहा था कि ऐसे अधिकारी चुन चुन कर भेजे गए जिन्होंने कोरबा को बर्बाद कर दिया हालांकि इसमें उन्होंने कुछ इस और आईपीएस का भी नाम लिया था।
इन सब के बाद कांग्रेस की छवि धूमिल करने की बात उठ रही है जिसके बाद मलकीत सिंह के हस्ताक्षर वाले एक आदेश सोशल मीडिया में चर्चा पर बने हुए हैं।
कांग्रेस ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम:
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम उपरांत आप अपने विधानसभा क्षेत्र की हार पर प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य की कांग्रेस सरकार पर प्रश्न चिन्ह लागते हुए अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाये जाने का मामला विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है। आपके द्वारा लगाये गये उक्त गंभीर आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में स्पष्टीकरण चाहा है।
मान, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अपना लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।