छत्तीसगढ़

मंत्रिमंडल का विस्तार 16 को संभव, तय लिस्ट में फेरबदल; PM मोदी ने बंद लिफाफे में सौंपे नए मंत्रियों के नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह प्रदेश के चौथे और भाजपा से पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। साइंस कॉलेज परिसर में हुए समारोह में उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

प्रदेश में अब साय कैबिनेट के भावी मंत्रियों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। बीजेपी और राजभवन के सूत्रों के अनुसार साय कैबिनेट के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 दिसंबर को हो सकता है, क्योंकि इसी दिन शाम 4 बजे से खरमास लग रहा है। खरमास में शुभ काम नहीं होते हैं, ऐसे में पार्टी कार्यक्रम पहले ही करना चाहती है।

चर्चा थी कि पार्टी ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी बंद लिफाफा दे गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस लिफाफे में नए मंत्रियों के नाम हैं। लिफाफा मिलने के बाद पार्टी ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है।

देर शाम मंत्रियों की लिस्ट पहुंची थी राजभवन

राजभवन सूत्रों के अनुसार, 13 दिसंबर को सीएम, डिप्टी सीएम के साथ मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होना था। मंगलवार रात 12:30 बजे राजभवन सचिवालय को इसकी जानकारी भी भेजी गई थी। मंत्रियों की लिस्ट प्रदेश के एक दिग्गज नेता के मुताबिक बनी थी। कहा जा रहा है कि यह बात दिल्ली में बैठे नेताओं को नागवार गुजरी।

उन्होंने बीजेपी नेताओं को निर्देश जारी कर राजभवन गई लिस्ट खारिज करवा दी। बुधवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने बंद लिफाफे में एक लिस्ट प्रदेश के नेताओं को सौंपी है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, इसी लिस्ट में मंत्रियों का नाम है। इस लिस्ट को राजभवन सचिवालय भेजने का निर्देश दिया गया है।

मंत्रियों को गाड़ी देने की थी तैयारी

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कयासों के बीच शासकीय अधिकारियों ने मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। स्टेट गैरेज के जिम्मेदारों ने मंत्रियों की शपथ होने की संभावना के चलते साइंस कॉलेज परिसर में शासन द्वारा दी जाने वाले गाड़ियों को भी खड़ा करा दिया था।

अधिकारियों का कहना था कि जैसे ही मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, प्रोटोकॉल के तहत उन्हें तत्काल गाड़ी मुहैया करानी होगी। इसी के मद्देनजर गाड़ियां सुबह 9 बजे से ही साइंस कॉलेज ग्राउंड में खड़ी करवा दी गई थीं। शाम चार बजे पीएम मोदी के पहुंचते ही 9 मिनट में सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हुआ।

राज्यपाल के लौटते ही होगा शपथ ग्रहण समारोह

राजभवन सचिवालय के अनुसार, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बुधवार रात दिल्ली जा रहे है। वे 16 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे लौटेंगे। ऐसे में खरमास के चलते शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच हो सकता है।

मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकती है जगह

बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाडा, रेणुका सिंह और अजय चंद्राकर को जगह मिल सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button