अब मंत्रियों के फैसले की बारी,इस दिन हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार
रायपुर । बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया है. 1 ओबीसी और 1 जनरल कास्ट से डिप्टी सीएम बनाया गया है. साय के मंत्रिमंडल में 10 लोगों की और जरूरत है. अभी राजनीति गलियारों में जो चर्चाएं चल रही है. इसके अनुसार बस्तर से पूर्व मंत्री लता उसेंडी,केदार कश्यप,विक्रम उसेंडी जैसे दिग्गज नेता मंत्री मंडल के लिए लाइन में है. दुर्ग संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन को विधानसभा स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है. कवर्धा से विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा चुका है. लेकिन चौंकाने वाले नाम में साजा विधानसभा से कांग्रेस के मंत्री को हराने वाले ईश्वर साहू को कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा है.
इसको ध्यान में रखते हुए विष्णु की कैबिनेट बन सकती है
रायपुर संभाग में गुरु घसीदास के समाज से 2 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. इसमें सबसे आगे गुरु खुशवंत साहेब का नाम है. क्योंकि चुनाव ठीक पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए है. राज्य में 13 प्रतिशत एससी जनसंख्या है. इसलिए पार्टी सतनामी समाज के धर्मगुरु को नाराज नहीं करना चाहेगी
क्या पुराने नेताओं को भी कैबिनेट में मिलेगी जगह?
पॉलिटिकल एक्सपर्ट डॉ अजय चंद्राकर ने कैबिनेट को लेकर कहा कहा कि अगर बीजेपी रमन कैबिनेट के मंत्रियों को नई सरकार में जगह नहीं देती है. तो बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत,अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और पुन्नू लाल मोहले इनका पत्ता कट जाएगा. हालांकि पार्टी नए पुराने नेताओं का संतुलन बैठा कर कैबिनेट का गठन कर सकती है. इस लिहाज से एक दो पुराने नेताओं को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.