किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं होगी जारी, बीजेपी विधायक केदार कश्यप का बड़ा बयान
रायपुर: प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब किसानों को किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच बीजेपी विधायक केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी विधायक केदार कश्यप ने कहा कि किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी नहीं होगी। उन्होंने किस्त नहीं देने पर कांग्रेस को दोषी बताया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से न्याय की चौथी किश्त की मांग की है। उन्होंने किसानों को धान खरीदी की राशि एकमुश्त 31 सौ रुपए के भुगतान की भी मांग की। वहीं अमरजीत की मांग पर पूर्व मंत्री और विधायक केदार कश्यप पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी पर राशि किश्तों में देकर कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया। अगर किसानों काे न्याय की चौथी किश्त नहीं मिली, तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। उन्होंने 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बोनस देने की बात भी कही।