इन 33 सांसदों को आज किया गया निलंबित, MP प्रियंका ने कहा- हमने बयान मांगा तो निलंबित कर दिया
नेशनल डेस्क: शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुल 33 विपक्षी सांसदों को आज शेष सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है।
इन 33 सांसदों में 30 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र और 3 सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू और दया निधि मारन शामिल हैं।
इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में पेश किया। जिसे बाद में ध्वनिमत से मंजूर कर लिया गया।
तानाशाही नहीं चलेगी: सांसद प्रियंका
आज शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए 33 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी। यह देश को स्वीकार्य नहीं है। जनता के विश्वास पर उन्हें यह जनादेश मिला है। उन्हें जनादेश इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण मुद्दा माना था। लेकिन आज सबसे सुरक्षित इमारत पर हमला हो रहा है। इस पर न तो प्रधानमंत्री बोलते हैं और न ही गृह मंत्री, अगर हमने आपका बयान मांगा तो आपने हमें सदन से निलंबित कर दिया- यह किसी को स्वीकार्य नहीं है। हम इसके लिए लड़ना जारी रखेंगे…अगर हमें निलंबित किया जा रहा है क्योंकि हम (बयान) मांग रहे हैं, तो यह हमारे लिए सम्मान का प्रतीक है।”