गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़
गुणवत्ताहीन धान खपाए जाने की थी तैयारी, 4 बिचौलियों से 200 क्विंटल धान जब्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान आज धान उपार्जन केंद्र खोड़री में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड अमित बेक एवं तहसीलदार सोनू अग्रवाल की उपस्थिति में किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाए गए धान की गुणवत्ता एवं नमी की जांच की गई
जांच के दौरान किसान के रूप में आए बिचौलियों द्वारा गुणवत्ताहीन एवं मिक्स धान होने और उपार्जन केंद्र में खपाए जाने के संदेह होने पर कुल 200 क्विंटल धान जप्त किया गया। इनमें मान सिंह से 100 क्विंटल (250 बोरी), प्रेम सिंह से 50 क्विंटल (120 बोरी), शिवलाल से 25 क्विंटल (60 बोरी) और गणेश पोर्ते से 25 क्विंटल (65 बोरी) धान शामिल है।
जब्ती की कार्रवाई खाद्य निरीक्षक गौरेला जितेंद्र वासुदेव द्वारा किया गया। इन पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।