किरणमयी नायक महिला आयोग की अध्यक्ष बनी
रायपुर । किरणमयी नायक अभी महिला आयोग की अध्क्ष बनी रहेगी। राज्य सरकार के फैसले के विरुद्ध कोर्ट गयी किरणमयी नायक के खिलाफ जबरिया कार्रवाई पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है, लेकिन महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक बनी रहेंगी। नायक की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग ने एक परिपत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था। इस निर्देश के बाद कई निगम, मंडल व प्राधिकरण के अध्यक्ष व सदस्यों को हटाने का आदेश भी जारी हो गया था। हालांकि उस पत्र में संवैधानिक पदों को छोड़कर कार्रवाई का उल्लेख था। इधर इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है.