नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, यात्री बस में पथराव कर तीन वाहनों में लगाई आग…
सुकमा। CG Crime जिले में नक्सलियों ने यात्री बस समेत 3 वाहनों में आग लगा दी। आगजनी के कारण नेशनल हाईवे-30 पर आवागमन बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि एपीआरटीसी की यात्री बस जगदलपुर से विजयवाड़ा जा रही थी, तभी नक्सलियों ने बीच सड़क पर रोककर उसमें पथराव किया और दो ट्रक व एक पिकअप वाहन में आग लगा दिया। बता दें कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारगुड़ा के पास बुधवार के शाम करीब 6 बजे आस पास नक्सलियों के द्वारा पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं जगरगुंडा इलाके में पिकअप वाहन डीजल छोड़कर नकुलनार की ओर वापस लौटते समय कुमारगुड़ा के पास पिकअप वाहन रोककर नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। पिकअप वाहन जलकर खाक हो चुका है। वहीं नक्सलियों ने कोंटा के भाजपा नेता सुभाष चतुर्वेदी की वाहन में पथराव किया। पथराव के समय सुभाष चतुर्वेदी वाहन में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में मौजूद थे। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे कोंटा से ठीक पहले आसिरगुड़ा के पास एनएच-30 में अचानक नक्सली आ धमके। जिसमें कुछ ग्रामीण जिनके हाथ में तीर-धनुष तो कुछ बंदूकधारी थे। जिन्होंने पहले दो ट्रक को रुकवाया और चालक-परिचालक को नीचे उतार कर डीजल टैंक फोड़कर आग के हवाले कर दिया।
ठीक पीछे आ रही आंध्र प्रदेश की यात्री बस को रुकवाया और सवारी को नीचे उतरने को कहा गया। उसके बाद बस पर पथराव किए गए। सूचना मिलते ही इंज़राम से सीआरपीएफ के जवानों ने ड्रोन कैमरा उड़ाया तो नक्सली भाग गए। वहीं करीब 20 यात्री सुरक्षित कैंप पहुंच गए। सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं भैरमगढ़-बीजापुर एनएच-163 पर पेड़ काटकर गिरा दिया जिससे आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चा भी डाला है। जिसमें नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद रखने का आह्वान किया है। बीजापुर एसपी ने आवागमन बाधित होने की पुष्टि की है।