रायपुर पुलिस ने की कैफे- बार संचालको के साथ बैठक, क्रिसमस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए विशेष निर्देश…
रायपुर । कल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार में मसीही चर्च और गिरिजाघरों में क्रिसमस की विशेष प्रार्थना करेंगे। साथ ही कई प्रोग्राम्स भी आयोजित होंगे। राजधानी रायपुर में त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस को विशेष नजर रहेगी। जिससे त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना न हो। इसके लिए रायपुर पुलिस ने राजधानी और आसपास के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, कैफे और बार संचालको के साथ बैठक की है।
बैठक में संचालकों को क्रिसमस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए है। पुलिस ने बताया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की कड़ी कार्रवाई जाएगी। साफ़ कर दिया गया है कि किसी भी आयोजन की जानकारी व अनुमति लेना भी अनिवार्य होगा जबकि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। रायपुर पुलिस ने लोगों से सहयोग की भी अपील की है।