8 साल बाद मिला CG के किसानों को 2 साल का बकाया बोनस
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के किसानों को आज दो साल का बकाया बोनस दिया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के खाते में पैसे डाले। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस की राशि किसानों के खाते मे डाला गया। लाखों किसानों के खाते में 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया गया।
इधर दो साल से रुके बोनस की राशि एकमुश्त मिलने को लेकर किसानों ने राजनंदगांव शहर के जयस्तंभ चौक में खुशी का इजहार करते हुए नारेबाजी की पटाखे फोड़े मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को बधाईया दी।
आपको बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार से किसानों द्वारा 2 साल से रुके बोनस को लेने के लिए कई बार प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। चक्का जाम किया गया। रेल रोको आंदोलन भी हुआ। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मिलकर किसानों ने मौजूदा हालात को बताते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार से राशि देने की बात भी कही थी, लेकिन उसके बाद भी राशि पूर्व सरकार द्वारा नहीं