छत्तीसगढ़
अवैध रेत उत्खनन अब भी जारीः मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- CM से बात हुई है, कड़ी कार्रवाई होगी
सूरजपुर। बिहारपुर क्षेत्र में अभी भी जोरो से अवैध रेत उत्खनन का काम चल रहा है। भाजपा ने चुनाव में इसे एक मुख्य मुद्दा बनाया था और कहा था कि सरकार बनने के बाद इस अवैध कारोबार को बंद करा दिया जाएगा।
पर आज भी सूरजपुर जिले में अवैध रेत खनन और तस्करी का काम चल रहा है। रेत माफिया बाकायदा रेत का भंडारण किया है और कई गाड़ियां इसमें लगी हुई है।
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि अवैध रेत पर हमने मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने सभी जगह काम बंद करने का आदेश दिया है। अभी भी कही काम चल रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।