बिलासपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा 10 वीं और 12वीं की तिथि घोषित कर दी गई है। इस बार 12वीं की परीक्षा एक मार्च से और 10 वीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी। परिक्षा केंद्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे के बीच छात्रों द्वारा परीक्षा दी जाएगी। जिले में 131 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। वहीं 10वीं में 23 हजार 670 और 12वीं में 18 हजार 839 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही प्राचार्यों के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है कि छात्र परीक्षा की तैयारी के बीच अधिक तनाव न ले।
पंधी स्कूल के प्राचार्य संजय शर्मा के द्वारा छात्रों को बताया जा रहा कि जिन विषयों में आप कमजोर है उन विषयों की पहले युनिट के हिसाब से टापिक की सूची तैयार कर लीजिए। इसके बाद उन प्रश्नों को सुलझाने के लिए टाइम टेबल बना लीजिए। उसके अनुसार ही विषयों की नियमित पढ़ाई करते रहे। कमजोर है उन विषयों के प्रश्नों को हल करने के लिए ज्यादा समय दें। इसके साथ जिन प्रश्नों में पिछली बार आप चूके हो उस पर विशेष ध्यान दे। इसके साथ ही अन्य विषय को रिवाइज करते रहें।
बोर्ड परीक्षा की तिथि तय होने के बाद शिक्षक व प्राचार्य दसवीं-बारहवीं के बच्चों को मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं। शिक्षक बच्चों के मन से दबाव खत्म करने के लिए कक्षा के अंत में परीक्षा की तैयारी करने के तरीका बता रहे हैं। जिले के 433 स्कूलों में परीक्षार्थी दिलाएंगे परीक्षामाध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए है कि टाइम टेबल के अनुसार विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे तक केंद्र में अपनी उपस्थिति देनी है। 9.05 बजे से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। पांच मिनट में पर्यवेक्षक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित करेंगे।
प्रश्न पत्र को समझने व अध्ययन करने के लिए भी पांच मिनट का समय दिया गया है। 9.15 बजे विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका पर प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे। जिले के 433 स्कूलों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 23 हजार 670 और कक्षा 12वीं में 18 हजार 839 परीक्षार्थी पंजीकृत है। हाई व हायर सेकंडरी स्कूल राजेंद्र नगर, एमएलबी, हाई व हाई स्कूल पंधी समेत अन्य स्कूलों के शिक्षक बच्चों को परीक्षा की तैयार करने नए-नए तरीका बताया जा रहा है।
कक्षा 10वीं की परीक्षा
दो मार्च शनिवार को हिंदी, तीन मार्च बुधवार को अंग्रेजी, नौ मार्च शनिवार गणित, 12 मार्च मंगलवार को विज्ञान, 13 मार्च बुधवार को व्यवसायिक पाठ्यक्रम, 15 मार्च शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च सोमवार को संस्कृत की परीक्षाएं आयोजित होंगीं।
कक्षा 12वीं की परीक्षा
मार्च की पहली तारीख से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। एक मार्च शुक्रवार को हिंदी, चार मार्च सोमवार को अंग्रेजी, सात मार्च को गुरुवार इतिहास, नौ मार्च शनिवार को संस्कृत, 11 मार्च सोमवार को भूगोल, 13 मार्च बुधवार को समाज शास्त्र, 14 मार्च गुरुवार को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र आदि। 16 मार्च को मनोविज्ञान, 19 मार्च को गणित, 21 मार्च को जीव विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।