छत्तीसगढ़
जवान के खुद को गोली मारने को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा – तनाव कम करने के साथ सभी के निजी आवास की व्यवस्था की जा रही है
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा कर कई बड़े बयान दिए है। कोंडागांव में जवान के खुद को गोली मारने के मामले पर कहा कि हताहत होने वालों की विभाग से रिपोर्ट मांगी है, तनाव कम करने, सुरक्षा और आधुनिकीकरण के लिए विश्व स्तर पर निजी आवास की व्यवस्था की जा रही है। सरकार के माध्यम से अच्छी योजना लाएंगे। आरक्षक, सब इंस्पेक्टर और सभी को घर मिले, सभी उम्मीदें पूरी हो यह सरकार और विभाग ऐसा काम करेगी, ताकि जो दुर्घटना हुई है वह फिर ना हो।
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा – राज्य सरकार कई ऐतिहासिक काम करेगी, यह तो प्रशासनिक फेरबदल है, व्यवस्थाओं के नाते होती है फेरबदल, काम दिखना चाहिए मसला यह है।