मानवता हुई शर्मशार: शव को कांवड़ में लेकर पांच किमी तक किया पैदल सफर, आज भी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग
दंतेवाड़ा : बस्तर इलाके में अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती है जो विकास के दावों की पोल खोल कर रख देती है। स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार काफी प्रयास करती है लेकिन कई ऐसे स्थान मौजूद हैं जो विकास और सुविधाओं से आज भी कोसो दूर है।
एक बार फिर बस्तर इलाके के अंदरूनी क्षेत्र से तस्वीर सामने आई है जहां मानवता एक बार फिर शर्मशार हो गई। मामला दंतेवाड़ा जिले के अंदुरूनी क्षेत्र जलेबी गांव का है। जहां एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद उनकी लाश को ले जाने के लिए कोई संसाधन नहीं था। सामने नदी थी इसलिए कांवड़ का सहारा लेकर लगभग पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को ले जाया गया और नदी पार कराकर अंतिम संस्कार किया।
पुरूष खाट पर लाश रखकर कांवड़ का रूप देकर शव को नदी पार करा रहे हैं तो वहीं महिलाएं भी उस अंतिम यात्रा में अपने परिजन को अंतिम बिदाई देने के लिए शव के पीछे पीछे नदी पार कर रहे हैं। तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि नदी के उपर पुल नहीं होने के कारण लोगों को कितनी समस्या होती है। खास कर बारिश के दिनों में नदी उफान पर होने से उन इलाके के लोगों को और भी ज्यादा समस्याओं से जूझना पड़ता है।