महादेव सट्टा एप मामले में सियासत शुरू, भाजपा विधायक राजेश मूणत ने लगाया बड़ा आरोप, ईडी को सौंपे अहम दस्तावेज
रायपुर : महादेव सट्टा एप के मामले में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कई बड़े खुलासा किया है. जब कांग्रेस की ओर से ईडी को जांच एजेंसी नहीं बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी करार दिया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि असीम दास के आरोपों पर पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था.
इसके बाद असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है. वहीं महादेव सट्टा एप के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दस्तावेज सौंपा है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ईडी को दस्तावेज दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अरबों-खरबों की इस लेन-देन पर दुर्ग (पुलिस) से जानकारी भी मांगी थी, इस पर हमने अपनी ओर से कुछ दस्तावेज ईडी को दिए हैं, और कहा कि इस पर भी जांच की जाए.
उन्होंने कहा कि अब असीम दास का बयान झूठलाने के लिए ED जेल अंदर जाकर उसका बयान ले रही है. ऐसे में थर्ड डिग्री वाले बयान या कोर्ट के बयान, किसे ऑथेंटिक माना जाए. सभी बयानों से साफ होता है, यह ED का षड्यंत्र है. पूरी तरीके से इसका मुकाबला किया जाएगा. भूपेश बघेल पाक साफ होकर निकलेंगे और भाजपा का षड्यंत्र सबके सामने होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया भी आने लगी है.
दरअसल, महादेव सट्टा एप मामले में ED ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में 5 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास है. चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम का भी जिक्र है. शुभम सोनी के बयान में भूपेश बघेल पर लगाए आरोपों के कारण उनका नाम सामने आया है. शुभम सोनी ने भूपेश पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगाया था.