Uncategorized

खरोरा में विधायक अनुज शर्मा ने किया जनदर्शन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन, प्रत्येक गुरूवार को लगेगा जनदर्शन

खरोरा। धरसीवा विधानसभा अंतर्गत खरोरा में विधायक अनुज शर्मा व्दारा विधायक जनदर्शन कार्यालय का पुजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया। नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित विधायक जनदर्शन कार्यालय में विधायक अनुज शर्मा व्दारा प्रत्येक गुरूवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कार्यालय उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगरवासी उपस्थित थे, जिनको संबोधित करते हुवे विधायक अनुज शर्मा ने ऐतिहासिक जीत के लिए सभी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में आप लोगों के अपार प्यार, स्नेह के कारण ही मुझे रिकॉर्डतोड मतों से जीत मिली हैं। उन्होंने कहॉ की आप लोगों ने मुझपर जो विश्वास किया हैं, उस विश्वास पर खरा उतरना ही मेरी पहली प्रथमिकता रहेंगी।

उक्त कार्यालय उद्घाटन अवसर पर प्रमुखरूप से विधायक अनुज शर्मा, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता, राजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, ज़िला पंचायत सदस्य सोना वर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक अंजय शुक्ला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ गुलाब टिकरिहा, पुर्व ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पुनाराम वर्मा, अरविंद ठाकुर, रोशन चंद्राकर, के के वर्मा, भरत सोनी, राजकुमार ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, सुरज सोनी, जोगिंदर सलूजा, चंद्रकुमार डडसेना, गोवर्धन कन्नौजे, तोरण ठाकुर, दुलेश साहू, दुष्यंत साहू, पार्षद रश्मि वर्मा, कांति सेन, योगेश चंद्राकर, विकास ठाकुर, सुनील नायक, परस नायक, भूपेन्द्र सेन, विजय शर्मा, भोला यादव, आयुष वर्मा, दिपक तिवारी, मुकेश वर्मा, चंद्रकांत साहू, सुमीत सेन, दिलराज छाबड़ा, आकाश मनहरे, गजेन्द्र साहू, सुनील मनहरे, दिपक धनकर, कुंदन वर्मा, हेमन्त देवांगन, मुकेश साहू आदी लोगों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नई सरकार का खरोरा को पहली सौग़ात लगभग 20 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क।

प्रदेश में नई सरकार बनते ही खरोरा नगर को 20 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की सौग़ात मिली हैं। ग़ौरतलब है की विधायक अनुज शर्मा के प्रयास से पीडब्ल्यूडी विभाग व्दारा नायकटॉड से खरोरा मुख्य मार्ग से होते हुवे केसला पेट्रोल पंप तक 19 करोड़ 46 लाख की लागत से 3.5 किलोमीटर लंबा डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट युक्त सड़क का निर्माण किया जायेगा। कार्यालय उद्घाटन के दौरान विधायक अनुज शर्मा ने इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया की अगले मॉह फ़रवरी में संभवतः इसका काम शुरू हो जायेगा। वहीं नपं अध्यक्ष अनिल सोनी ने इसके लिए विधायक का आभार जताया उन्होंने कहॉ इसके निर्माण से खरोरा की सुंदरता बढ़ेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button