
आरंग।विकासखंड आरंग अंतर्गत ग्राम घोंट (नरसिंगपुर) के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आज 14 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व महोत्सव “पोला” त्यौहार का आयोजन रखा गया। जिसमें स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम शाला के प्रधान पाठक देव कुमार गायकवाड़, शिक्षक सुधीर आचार्य के द्वारा बैलों की पूजा,अर्चना किया गया, साथ ही सभी बच्चों ने गुलाल, फूल से बैलों की पूजा किया। शिक्षक सुधीर आचार्य ने पोला पर्व की महत्ता को बच्चों को बतलाया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।