मुंगेली। छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत ही तत्कालीन कांग्रेस सरकार अपने 2500 रुपए देने के वादे को पूरा कर रही थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हुआ है और सत्ता भाजपा के हाथ में है
बता दें कि, न्याय योजना की आखिरी और चौथी किस्त किसानों को अभी नहीं मिल पाई है। ऐसे में किसानों के मन में यह चिंता का विषय बन गया है कि, उन्हें न्याय योजना की आखिरी किस्त मिलेगी या नहीं?
डिप्टी सीएम अरुण साव ने क्या कहा…?
राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा इशारा किया है। मुंगेली दौरे के दौरान राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त देने के सवाल पर डिप्टी सीएम साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, किसानों को उनका वाजिब हक मिलकर रहेगा। सरकार बदलने से किसी का हक समाप्त नहीं होता। किसानों को हमारी सरकार हक की राशि निश्चित रूप से देगी।