रिपोर्टर – हेमंत कुमार
बचेली कुमार।बुधवार को हॉकी ग्राउंड बचेली में छ्त्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा सामिति एवं एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. वेकटेश्वरलु “आधिशासी निदेशक” बचेली काम्पलेक्स एवं विशिष्ठअतिथि “धर्मेन्द्र आचार्य” महाप्रबंधक (कार्मिक) थे।सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया
एवं समिति के अध्यक्ष अमृत लाल यदु द्भारा अतिथियों.एवं दर्शकों का स्वागत अभिनन्दन किया गया सचिव के.एल. वर्मा द्भारा छ्त्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर लोक संस्कृति लोक गीतों एवं लोक कलाओं पर उद्बोधन.के पश्चात दर्शकों का अभिनन्दन किया तत्पश्चात “विशिष्ठ सम्मान”प्रदान किया गया जिसमे समिति के वरिष्ठ सदस्य सम्मान 12 सदस्यों को श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि के हांथो सम्मानित किया गया वहीं पांच वरिष्ट पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रमों में मंच संचालन करने वाले कलाकारों में कीर्तंन राम साहू एवं आनंद पाण्डे को स्मृति चिंन्ह भेंट किया गया।छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति के स्मृति चिन्ह.बी.वेकटेश्वलुमु मुख्य अति एवं महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या एवं दोनों युनियन के सचिव एवं किन्दुल छ.ग.सां एवं क्रीडा मंडल के अध्यक्ष एवं सचिव धरोहर के संचालक महादेव हिरवानी को भी स्मृति चिन्ह एवं साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया एवं दशहरा पर्व में राम लीला में भाग लेने वाले पात्रों को.भी पुरस्कृत किया गया।
विभिन्न पुरस्कारों को प्रदान करनें के पश्यात मंच “धरोहर”के उद्घोषक छ्न्नू राम साहू को सौंपा गया,वहीं धरोहर के गायक एवं निदेशक विभिन्न लोक गीत लोक नृत्य लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न विधाओं में कलाकारों नेअपने कला का जौहर दिखाया दर्शक देर रात तक ठंड में भी थिरकते रहे।कार्यक्रम का संचालन कीर्तनराम साहू ने किया धन्यवाद ज्ञापन आर.एल.साहू संरक्षक के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में राजीव यादव,भूपेन्द्र साहू ,महेन्द्र साहू ,तारकेश्वर वर्मा लक्ष्मण निर्मलकर,रेवाराम साहू भगवानदीन,कीर्तन राम धीरेन्द्र देशमुख अखिलेश वर्मा,राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे।