दंतेवाड़ा/नरेंद्र श्रीवास्तव। भारत सरकार के निर्देशानुसार “34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” पूरे भारत वर्ष में 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। इस क्रम में आज जिला मुख्यालय में माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित जय-स्तंभ चौक से विधायक दंतेवाड़ा श्री चैतराम अटामी, सीआरपीएफ डीआईजी श्री विकास कठेरिया, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यातायात जागरूकता रथ एवं बाईक हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें बाइक रैली जय स्तंभ चौक से शुरू होकर स्टेट बैंक चौक कटेकल्याण रोड होते हुए बाईपास चौक चितालंका से पुनः जय स्तंभ चौक में समाप्त हुआ।
इस मौके पर विधायक श्री चैतराम अटामी ने इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की बात कहते हुये वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग के संबंध में जनता से अपील की। साथ ही डीआईजी सीआरपीएफ श्री विकास कठेरिया के द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने भी आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जिले में यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अधोसंरचना विकास की पहल किए जाने की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय ने भी इस दौरान आम जनता से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय अनिर्वाय रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करने को कहा। इस के पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के लिये यातायात की शपथ दिलाई गई।
ज्ञात हो कि “34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर जन जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, प्रदर्शनी स्थल में आम नागरिकों का भ्रमण, आम सड़क एवं हाट-बाजारों में जागरूकता हेतु लाउडस्पीकर व पेपर पाम्पलेट्स वितरण प्रचार-प्रसार कर यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ चौक-चौराहों में वाहन चालकों को हेलमेट, सीट-बेल्ट आदि के उपयोग पर विशेष रूप से समझाइश दी जावेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य श्री रामूराम नेताम, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री जयदयाल नागेश, जनप्रतिनिधिगण सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात व नक्सल ऑप्स. श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती आशा सेन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर श्रीमती उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षण श्री सुशील नौटियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।