
भैंसा / आरंग रवि कुमार तिवारी। आज 16 जनवरी को ग्राम भैंसा के सरस्वती शिशु मंदिर मे माननीय रायपुर सांसद सुनील सोनी द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे स्कूली बच्चो के साथ साथ पालक गण तथा क्षेत्र के प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित हुए इसी कड़ी मे आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे टंकराम वर्मा का आगमन हुवा कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद महोदय द्वारा किया गया सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक एवं अध्यक्ष कांतिलाल धुरंधर जी के साथ साथ पूरा शाला परिवार अति उत्साहिता से अपनी सहभागिता निभाई टंकराम वर्मा ने अपने सम्बोधन से बच्चों तथा उपस्थित लोगो का मन मोहा साथ ही अपने पूर्व निजी जीवन मे शिक्षक का पद निभाया था जिसे याद किया गया और एक शिक्षक के भांति ही बच्चो को दिशा निर्देश प्रदान किया साथ ही एक प्रार्थना सेड के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 16000 रूपये प्रदान किये कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आर एस एस कार्यकर्ता यशवंत नायक रवि तिवारी /बीजेपी युवा संगठन कार्यकर्ता,युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द वर्मा उनके साथी समोदा मंडल / बूथ गजेंद्र गजेंद्र वर्मा,इंद्रमन, सुरेन्द्र,रोहित साहू मनोज वर्मा तथा कार्यकर्ताओ के साथ साथ आस पास के सरपंच तथा अनिल सोनवानी जनपद सदस्य प्रतिनिधि आरंग भी उपस्थित हुएगाँव के सरपंच डुगेश साहू, धंन्नू नारंग, डॉ खिलेश्वर महंत जी, आदि अनिल सोनवानी द्वारा सभा समापन की घोसना हुई सभी ने अपना आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम सफल हुई।