दंतेवाड़ा में इनामी सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इन वारदातों में थे शामिल
दंतेवाड़ा : जिले में एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कटेकल्याण एरिया कमेटी के दो नक्सली इनमें शामिल हैं। ग्राम डब्बा डीएकेएमएस अध्यक्ष महादेव माड़वी निवासी कोलेंगडब्बा पर एक लाख का इनाम घोषित है।
दूसरा ग्राम डब्बा डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा मुचाकी निवासी कोलेंगडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा और तीसरा आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य ईश्वर उर्फ डेंगा पोयामी निवासी तोड़मा स्कूलपारा थाना बारसूर हैं। तीनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।
इन अधिकारियों के सामने किया आत्मसमर्पण
नक्सलियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, द्वितीय कमांड अधिकारी सुभाष चंद प्रसाद 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमांड अधिकारी विक्रांत वर्मा 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है।