आरंग ब्लाक में कांग्रेस की मासिक बैठक- डिजिटल सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्त्ता मंत्री डॉ डहरिया के हाथों हुए सम्मानित….
आरंग। 06 जून 2022/दिनांक 05 जून 2022 दिन रविवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग व चंदखुरी के संयुक्त तत्वधान में डॉं. भीमराव अम्बेडकर मंगल भवन आरंग में ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग की मासिक बैैठक का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रषासन, विकास एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में आरंग विधानसभा के सभी जोन, सेक्टर व बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में विषेष आकर्षण के रूप में विगत माह अखिल कांग्रेस कमेटी द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान आरंग विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक सदस्य बनाने वाले सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मंत्री डहरिया द्वारा सम्मान किया गया।
विदित हो कि मंत्री डहरिया के विधानसभा क्षेत्र में लगभग 35 हजार डिजिटल सदस्य बनाये गये स्वं मंत्री डहरिया ने सक्रीय होकर 1000 से अधिक डिजिटल सदस्य बनाये जिसमेें कार्यकर्ताओं भी प्रभावित होकर इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रायपुर संभाग में 35 हजार सदस्य बनाकर द्वितीय स्थान पर रहा । सम्मान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम में रहा । मंत्री डहरिया अपने उद्बोधन में संगठन के विस्तार, छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आने वाले दिनों में पदयात्रा व भेट मुलाकात के संबध में चर्चा किये उन्होंने बताया कि केन्द्र के आठ साल बेहाल थे और केन्द्र की मादी सरकार ने भारत को जाति धर्म के नाम से बांटा है ।
ठीक अस्सी वर्ष पहले साल 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ो का नारा दिया था वर्तमान में आज हमारी कांग्रेस पार्टी का नारा ‘भारत-जोड़ों‘ है। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी के बेहतर कामों के कारण 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी, वही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केन्द्र की मोदी सरकार को मात देगी।
उक्त कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, दिनेष ठाकुर, भारती देवांगन, चंद्रआशेखर चंद्राकर, खिलेष देवांगन, ओम प्रकाश् यादव, आजू वंशे, सभी जोन के अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, एवं युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।