इन दो जिलों में ठिठुरन, जानें रायपुर, बिलासपुर और अन्य जिलों में मौसम का हाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम तो सुहाना हो गया है लेकिन सुहाने मौसम ने ठंड भी बढ़ा दी है। लोगों को दोपहर में भी स्वेटर पहनकर निकलना पड़ रहा है क्योंकी बदली छाई हुई है और रायपुर समेत कई जिलों आज सुबह ही झमाझम बारिश हुई।
बता दें कि, पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य था। ठंड के मौसम में लोगों को ठंड का अहसास नहीं हो रहा था लेकिन अब हल्की बारिश के साथ कड़ाके की ठंड लगनी शुरू हो गई है। शीतलहर और कोहरे ने मौसम को ठंडा कर दिया है। बलरामपुर और कोरिया जिले में सबसे ज्यादा ठंड है।
रायपुर मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटो के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, उसके बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
सबसे ज्यादा ठंड कौन से जिले में
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, आज यानी की रविवार को बलरामपुर जिले में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कोरिया में 8.3 डिग्री दर्ज किया गया है। रायपुर में 16.3 और बिलासपुर में 14.6, दुर्ग में 13.2 और बस्तर में 16.3 डिग्री दर्ज किया गया है।